ब्रिटिश सोशलाइट मैक्सवेस को यौन अपराधों के लिए 20 साल कैद की सजा

Prashan Paheli

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की चर्चित फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन के साथ सेक्स रैकेट चलाने, युवतियों को भर्ती करने, उन्हें तैयार करने और उनकी यौन तस्करी करने के अपराध के लिए ब्रिटिश सोशलाइट घिसलीन मैक्सवेल को अमेरिका की जेल में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

एपस्टीन की पूर्व प्रेमिका 60 वर्षीय घिसलीन मैक्सवेल को पिछले साल दिसंबर में दोषी ठहराया गया था। उन पर आरोप लगाने वालों में से एक ने न्यूयॉर्क में अदालत के बाहर कहा था कि उन्हें अपनी बची-खुची जिंदगी जेल में ही रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि एपस्टीन ने 2019 में मैनहट्टन जेल की कोठरी में आत्महत्या कर ली थी।घिसलीन मैक्सवेल ने इन जघन्य अपराधों को 1994 से 2004 के बीच में अंजाम दिया। उन्हें सजा का फैसला सुनाते हुए पूर्व न्यूयॉर्क के दक्षिण जिला न्यायालय की न्यायाधीश एलिसन जे नाथन ने कहा कि मैक्सवेल का आचरण जघन्य और हिंसक रहा है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जिससे समाज में एक संदेश पहुंचे और आने वाले समय में कोई भी इस तरह के जघन्य अपराध को करने से पहले सौ बार सोचे।

कोर्ट ने कैद के साथ-साथ उन पर 750,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। मैक्सवेल का नाम अक्टूबर, 2017 में अमेरिका में मी टू आंदोलन की शुरुआत के दौरान उभरकर सामने आया था।

Next Post

प्रधानमंत्री ने एमएसएमई से जुड़ी रैंप और सीबीएफटीई योजना का किया शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एमएसएमई से जुड़ी दो योजनाओं ”राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस” रैंप और ”पहली बार के एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण” सीबीएफटीई योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी से जुड़ी नई सुविधाएं भी […]

You May Like