हल्द्वानी: फिल्में हर किसी को प्रभावित करती हैं और समाज को सीधा और सरल भाषा में संदेश देने का प्रयास भी करती हैं। यही कारण है कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्लास्टिक बैग पॉलिथीन को प्रयोग न करने का संदेश देने के लिए फिल्मों के गीतों को अपना माध्यम बनाया। हल्द्वानी के तल्ला गोरखपुर में रहने वाले बच्चों- प्रमुख रूप से चित्राक्षी तिवारी, गौरी जोशी, शौर्य लोहनी समेत अन्य बच्चों ने दबंग और सुल्तान फिल्म के गीतों के माध्यम से प्लास्टिक बैग उपयोग न करने और कपड़े के थैले का उपयोग करने संदेश दिया।
पर्यावरण प्रेमी गौरीशंकर काण्डपाल की निर्देशित लघु फिल्म में संदेश परक डायलॉग बोलते हुए चित्राक्षी तिवारी कहती हैं- हुड़ हुड़ दबंग कहने से कोई दबंग नहीं होता। अगर आप प्लास्टिक की थैली यूज के बजाय कपड़े की थैली का यूज करें तो वही असली दबंग होता है। एक अन्य लघु वीडियो संदेश के माध्यम से गौरी जोशी कहती हैं- असली सुल्तान वह होता है जो प्लास्टिक बैग का उपयोग न करके, कपड़े की थैली का उपयोग करे।
शौर्य लोहनी ने प्रश्नवाचक शैली में लोगों से अपने वीडियो के माध्यम से पूछा- आप अपने घर का सामान, सब्जी, फल आदि किसमें लाते हैं, कपड़े की थैली में या फिर पॉलिथीन की थैली में।
गौरीशंकर काण्डपाल बताते हैं- बच्चों का प्रयास काफी सार्थक है तथा आगामी एक जुलाई से उत्तराखण्ड में 75 माइक्रोन से पतली प्लास्टिक, थैली पॉलीथिन आदि के प्रयोग के प्रतिबंधित होने का संदेश प्रदान करते हैं।