नई टिहरी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय में एकत्र होकर 25 जून के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने कहा कि इस दिन आपातकाल लगाकर देश के लोगों का जो उत्पीड़न किया गया, वहीं इतिहास के पन्नों में काले दिवस के रूप में दर्ज है। आपातकाल को लेकर भाजपाईयों ने रोष जाहिर किया।
शनिवार को भाजपा कार्यालय में भाजपाई एकत्र हुये। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दिन आपातकाल घोषित कर समाचार पत्रों के साथ भी भेदभाव रवैया अख्तियार कर परेशान करने का काम किया गया। कहा कि यह स्वतंत्र भारत का काला दिन था। सत्ता बचाने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री ने लाखों लोग को जेल भेजकर अमानवीय यातनाएं दी, कई लोग इस दौरान शहीद भी हुये। आपात काल को देश के लोग कभी नहीं भुला सकते हैं, आपात काल लगाने वालों को देश के लोग कभी माफ भी नहीं करेंगे।
इस मौके पर इस कार्यक्रम के संयोजक शीशराम थपलियाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, राजेश ड्यूंडी, विजय कठैत, उर्मिला राणा, सीपीएस परमार, गोपीराम थपलिया, असगर अली, राजेश नौटियाल सहित दर्जनों मौजूद रहे।