आदर्श पालिका बनाकर मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा विकसित

Prashan Paheli
गोपेश्वर: मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका चमोली-गोपेश्वर को एक आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जाएंगे ताकि नगर क्षेत्र में पार्किंग, भूस्ख्लन, बरसाती नालों एवं अन्य समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान हो सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात सोमवार को गोपेश्वर में चमोली-गोपेश्वर नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा पासवान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करने के अवसर पर कही। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को जीत की बधाई देते हुए नगर पालिका के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए शुभाकामनाएं दी। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ निरतंर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। राज्य सरकार ने वृद्धावस्था, दिव्यांग सहित तमाम सामाजिक पेंशन को 12 सौ से बढ़ाकर 15 सौ करने का फैसला किया हैं। यही नहीं पहले एक परिवार में एक ही बुजुर्ग को पेंशन का लाभ दिया जाता था, लेकिन अब परिवार के दोनों बुजुर्ग दंपतियों को इसका लाभ दिया जा रहा है। पर्यावरण मित्रों के लिए पांच सौ रुपये प्रतिदिन मानदेय का प्रावधान किया गया है। राज्य में 185 हजार अंत्योदय परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुक्त देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अगले 10 वर्षों के लिए विकास कार्यों का रोडमैप तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के हित में जल्द ही एक समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत देश की सेवा करने वाले उत्तराखंड प्रदेश के अग्निवीरों को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार देने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनैतिक दल युवाओं को भटकाने का प्रयास कर रहे है। उनका काम सिर्फ विरोध करना ही मात्र रह गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का बहुमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश के चार धाम यात्रा मार्ग का निर्माण किया गया है। केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत दिव्य और भव्य स्वरूप देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल मात्र 44 दिनों में ही 23 लाख से अधिक यात्री चार धाम की यात्रा कर चुके हैं। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर यह दूरी मात्र दो घंटे की हो जाएगी। उसके बाद और अधिक संख्या में तीर्थयात्री चार धाम पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रैणी आपदा में बेघर हुई वृद्धा सोणी देवी को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की ओर से बनवाए गए नए घर की चाभी सौंपी। जोशीमठ क्षेत्र के रैंणी गांव में फरवरी 2021 की आपदा में सोणी देवी का घर जमींदोज हो गया था। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इन्सीट्यूट के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने सोणी देवी के लिए आसपास सुरक्षित इलाके में घर बनाने का निर्णय लिया था। सोणी देवी को मेरग गांव में नया घर बनवाया गया। सीएम ने उन्हें नए घर की चाभी सौंपी। नया घर मिलने पर सोणी देवी ने मुख्यमंत्री एवं ग्राफिक ऐरा गु्रप का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राफिक एरा के महानिदेशक डा. संजय जसोला एवं निदेशक (इंफ्रा) डा.सुभाष गुप्ता भी मौजूद थे। इस दौरान नीती माणा की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पारम्परिक भोजपत्र की माला भेंट कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत, पूर्व विधायक महेंद्र भट, पूर्व विधायक थराली मुन्नी देवी शाह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, राकेश कुमार डिमरी, अरुण मैठाणी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संदीप सिंह रावत, जिले के प्रभारी विजय कपरवाण, नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे आदि मौजूद थे। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने सीएम के सम्मुख रखी मांग- गोपेश्वर-चमोली नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाने तथा नगर की सेवा के लिए वे अपना पूर्ण योगदान करेंगी। उन्होंने इस अवसर पर नगर में पांच स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था किये जाने, हल्दापानी भूस्खलन जोन का स्थाई ट्रीटमेंट किये जाने, नगर में प्रेक्षागृह निर्माण किये जाने, सीवरेज लाइन के कार्य में तेजी लाने की मांग सीएम के सामने रखी। पत्रकारों ने जताया सीएम का आभार- लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में जिले के पत्रकारों ने प्रदेश सरकार की ओर से पत्रकार कल्याण कोष के अधीन दी जाने वाली पत्रकार पेंशन की धनराशि पांच हजार से बढ़ाकर आठ करने की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने अग्निपथ योजना पर पूर्व सैनिकों के साथ किया संवाद

देहरादून:  मुख्यमंत्री ने सोमवार को अग्निपथ योजना के संबंध में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि यह योजना देश और युवाओं के हित में लाई गई है। योजना को लेकर सही जानकारी युवाओं देना हमारा दायित्व बनता है ताकि युवा भ्रमित न हों। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के […]

You May Like