थल सेनाध्यक्ष से सीमा दर्शन यात्रा की अनुमति देने का किया आग्रह

Prashan Paheli

देहरादून: बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने रविवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को प्रतिवेदन देकर सीमावर्ती क्षेत्र माणा पास के देवताल और नीती बार्डर के बड़ाहोती के पार्वती कुण्ड तक की यात्रा आम जनमानस के लिए खोले जाने का आग्रह किया है। सेनाध्यक्ष आज सपरिवार यहां धाम में दर्शन को पहुंचे थे।

सेनाध्यक्ष को दिए गए पत्र में उपाध्यक्ष पंवार ने कहा है कि श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की हार्दिक इच्छा रहती है कि यहां से बार्डर तक पहुंचकर अपनी सीमाओं का दर्शन कर सकें, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक भी अपनी सीमाओं का दर्शन नहीं कर पाते।

पत्र में पंवार ने कहा कि यदि अगस्त और सितंबर के दो महीनों में तीर्थयात्रियों, स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को दोनों सीमाओं के दर्शन की अनुमति मिलती है तो इससे न केवल रोजगार के अवसर बढे़ंगे बल्कि सीमान्त गांवों से पलायन भी रुकेगा।

Next Post

श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

श्रीनगर: श्रीनगर के क्रिसबल पालपोरा संगम इलाके में रविवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिरने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार […]

You May Like