किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से की मुलाकात, किसानों के आंदोलन को दिया समर्थन

Prashan Paheli

श्रीनगर:  किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए श्रीनगर गढ़वाल से एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत से गाजीपुर बॉर्डर पर मुलाकात की। इस आंदोलन में अपना समर्थन जताया।

साथ ही सिंघु बॉर्डर पर जाकर समर्थन व आंदोलन के सफल संचालन के लिए सहयोग राशि दी। इस अवसर पर अंकित उछोली ने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार को जल्द ही कोई निर्णय लेना चाहिए, ताकि किसान वापस अपने घरों को जा सके।

किसान पिछले एक महीने से सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही उधम सिंह नगर जनपद में आम आदमी पार्टी किसानों के मुद्दे को लेकर 29-30 दिसंबर से किसान न्याय यात्रा का निकालेगी।

Next Post

कांग्रेस छोड़कर थामा आम आदमी पार्टी का दामन

देहरादून:  आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुट चुकी है। पार्टी की विचारधारा और दिल्ली में आप के किए कामों से प्रभावित होकर आप से जनता के जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने […]

You May Like