खाई में गिरी कार, एसएसबी के दो जवानों की मौत

Prashan Paheli

पिथौरागढ़। जिले में थल-डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार अनियंत्रतित होकर खाई में जा गिरी। हदसे में कार में सवार एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर खाई से शवों को रेस्क्यू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को डीडीहाट थल मार्ग में लालघाटी नामक स्थान पर कार संख्या यूके 07डीटी 4557 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत 46 वर्ष पुत्र मोहन चंद्र पंत निवासी भट्टी गांव बेरीनाग और एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरोवाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर जिला देहरादून की मौत हो गई। थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने सोमवार को शवों को खाई से रेस्क्यू किया। शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

 

Next Post

खराब मौसम में बढ़ाई यात्रियों की मुश्कििलेंःसोनप्रयाग व गौरीकुंड मंे पांच हजार यात्री रोके

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बारिश के के चलते प्रशासन ने केदारनाथ धाम की पैदल एवं हेली यात्रा पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम में करीब 3200 तीर्थयात्री रुके हुए हैं, जिन्हें मौसम साफ होने पर सोनप्रयाग के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि गौरीकुंड और सोनप्रयाग में करीब 5 हजार […]

You May Like