हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि कोविड के नए स्ट्रेन के संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम ऐहतियाती कदम उठा रहा है। कुंभ में अब दो हजार आइसोलेशन बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके बाद आइसोलेशन बेड की कुल संख्या चार हजार हो जाएगी।
मेला सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि कोविड-19 वायरस संक्रमण का एक नया स्ट्रेन सामने आया है, जिसकी अभी स्वास्थ्य विभाग के स्तर से निगरानी की जा रही है। यूरोपीय देशों से लौटने वाले प्रवासियों का डाटा एकत्र करने के साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। कोरोना वैक्सीन का डाटा बेस भी तैयार कर लिया गया है।
वैक्सीनेशन के लिए कितने स्थान की आवश्यकता होगी, ये भी तय कर लिया गया है। ब्लॉक स्तर तक टास्क फोर्स तैयार किया गया है। जिले में 24 स्टोरेज प्वाइंट हैं। पिछले सोमवती अमावस्या के दौरान शारीरिक दूरी बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था। इसलिए सामान्य दिनों की अपेक्षा पांच गुना अधिक पुलिस बल तैनात किया गया था। नए साल के आयोजनों में भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसमें बंद स्थानों पर 100 लोगों और खुले स्थानों पर शारीरिक दूरी के साथ जश्न मनाने की छूट होगी। शारीरिक दूरी और मास्क की अनिवार्यता जैसे नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र सरकार ने कुुंभ के लिए किया 40 कंपनी पैरामिल्ट्री का आवंटन
Sun Dec 27 , 2020