तालाब की भूमि पर बने तीन मकानों को किया ध्वस्त

Prashan Paheli

खटीमा। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी तालाबों पर हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है। यूपी से सटे मझोला गांव में तालाब की भूमि पर बने तीन मकानों को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया है। साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर खुद ही अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश दिए। यदि उन्होंने नोटिस के बाद भी खुद ही अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की टीम जब सरकारी तालाबों पर हुए अतिक्रमण के ध्वस्त करने गई तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान अधिकारियों की ग्रामीणों के साथ नोकझोंक भी हुई। पहले दिन प्रशासन ने तीन मकानों को ध्वस्त किया। साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को मकान खाली करने का नोटिस दिया। दरअसल, प्रशासन की तरफ से पहले ही सरकारी तालाबों पर अतिक्रमण घर बनाने वाले 10 परिवारों नोटिस दिया गया था। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को 15 दिनों में घर खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और घर खाली नहीं किये। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस की मदद से तीन घरों को ध्वस्त किया, जो सरकारी तालाबों की जमीन पर बन थे। खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर मझोला गांव में सरकारी तालाबों पर बनाए गए मकानों में से तीन मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। शेष मकान स्वामियों को सामान हटाने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि कुल 31 सरकारी तालाब हैं, जिन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाना है।

Next Post

चारधाम यात्राः जीएमवीएन के मैनेजर की हार्ट अटैक से मौत

चमोली। बदरीनाथ धाम में हार्ट अटैक से गढ़वाल मंडल विकास निगम के रीजनल मैनेजर पान सिंह बिष्ट की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ भेजा गया है। बदरीनाथ में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी। बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुले थे। उत्तराखंड […]

You May Like