रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में मौसम अक्सर परेशानी का कारण बनता रहा है हालांकि भक्तों की आस्था के आगे मौसम भी बौना साबित होता रहा है किंतु बारिश के चलते यात्रियों को मुश्किलें जरूर उठानी पड़ती है। शनिवार को दोपहर एक घंटा तीर्थयात्रियों को बारिश में लाइन में खड़ा रहना पड़ा।
कपाट खुलने से पहले ही कई दिनों से केदारनाथ में बारिश हो रही है। जबकि पैदल मार्ग पर भी बारिश में ही तीर्थयात्री आवाजाही कर रहे हैं। शनिवार को दोपहर एक बजे बाद केदारनाथ में बारिश शुरू हुई। लाइन में खड़े भक्तों को बारिश में ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। रेन सेल्टर न होने के कारण भक्तों को बरसाती और छातों में लाइन में खड़ा रहना पड़ा है। हालांकि एक घंटे बाद फिर मौसम साफ हो गया। वहीं बार-बार बारिश से केदारनाथ में ठंडक भी बढ़ रही है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से यात्रा पर चलने से पूर्व केदारनाथ धाम की परिस्थिति और मौसम की जानकारी रखते हुए गरम कपड़े और पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर आने का आह्वान किया है।
आप पार्टी के संगठन का हुआ विस्तार, 13 लोगों को मिली संगठन में जगह
Sat May 7 , 2022