नशा कारोबार का भंडाफोड़ः सैकड़ों इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

Prashan Paheli

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। जिससे प्रदेश के युवाओं के अंधकार में जाने का लगातार भय बना हुआ है। जिसे देखते हुए नशे के खिलाफ अभियान के तहत वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी की टीम ने नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1125 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। साथ ही दो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त किया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा किया। आरोप है कि दोनों नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करते थे. दोनों आरोपी वनभूलपुरा के ही रहने वाले हैं। इनका नाम रेहान और विशाल गुप्ता हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि लंबे समय से वह नशे के इंजेक्शन का कारोबार कर रहे हैं। दोनों उधम सिंह नगर के किच्छा से एक डॉक्टर से नशीले इंजेक्शन को लाने का काम करते थे। नशीले इंजेक्शन को लाकर यहां पर छोटे-छोटे नशेड़ियों को सप्लाई करते थे। मामले में डीआईजी कुमाऊं और एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹15,000 का इनाम दिया है।

Next Post

देश का अधिकांश हिस्सा प्रचंड गर्मी और लू की चपेट में, मौसम ने स्वास्थ्य संबंधी दुश्वारियां बढ़ाईं

नयी दिल्ली। भारत का अधिकांश हिस्सा इस समय गर्मी का प्रकोप झेल रहा है। पहले लोग मई-जून की गर्मी का उदाहरण देते थे लेकिन साल 2022 में मार्च-अप्रैल की गर्मी ने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। भारत में पिछले 122 वर्ष में इस साल मार्च का महीने सबसे गर्म […]

You May Like