गड़बड़ करने वालों को तुम बचा नहीं सकते, उन पर कार्रवाई जरूर होगी: मुख्यमंत्री शिवराज

Prashan Paheli

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गड़बड़ करने वालों को दिग्गी राजा तुम बचा नहीं सकते हो, उन पर कार्रवाई तो जरूर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खरगोन में गरीब लोगों के घर जल गए। अब घर जलाने वालों पर कार्रवाई तो होनी चाहिए।

प्रेम के साथ मनाएं त्योहार

उन्होंने कहा कि आप सारे त्यौहार धूमधाम उत्साह के साथ भाईचारे के साथ मनाया हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, ईद सभी प्रेम के साथ मनाएं। सरकार सबके साथ है। जिनके घर जले हैं, हम उनके घर फिर से बनवाएंगे और जिन्होंने घर जलाए हैं उनसे ही वसूली की जाएगी। उनको छोडूंगा नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खरगोन में क्या हुआ ? मैं सभी लोगों से शांति और सद्भाव बनाने की अपील करता हूं। आप चाहे किसी भी धर्म या पंथ के क्यों न हो। भाजपा की सरकार सभी के लिए है। लेकिन किसी ने दंगा भड़काया तो मामा उसे छोड़ेगा नहीं। दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Post

स्पिक मैके ने हिमगिरी विश्वविद्यालय में आयोजित किया मोहिनीअट्टम नृत्य

देहरादून। स्पिक मैके के तत्वावधान में आज हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी में डॉ. दीप्ति ओमचेरी भल्ला द्वारा शास्त्रीय नृत्य मोहिनीअट्टम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अनोखे नृत्य मोहिनीअट्टम की पेचीदगियों से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मोहिनीअट्टम केरल का महिला शास्त्रीय एकल नृत्य है। यह हिंदू पौराणिक कथाओं में […]

You May Like