हिंदू संगठन की अवैध लाउडस्पीकर हटाने के अदालत के आदेश का पालन न करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Prashan Paheli

ठाणे (महाराष्ट्र)। दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने 2016 में दिए गए बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करने की मांग की है, जिसमें उसने महाराष्ट्र में मस्जिदों समेत धार्मिक स्थानों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को हटाने का निर्देश दिया था।

उसने इस संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करने में नाकाम रही पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।

एक विज्ञप्ति में नवी मुंबई के याचिकाकर्ता संतोष पचालग के हवाले से कहा गया है, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने हमारे द्वारा दायर जनहित याचिका पर राज्य में सभी धार्मिक स्थानों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने के 2016 में दिए उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया।

अतः 2018 में हमने उसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की। कोरोना वायरस महामारी के कारण याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी है।

Next Post

केन्द्रीय विद्यालयों में सांसद समेत विवेकाधीन कोटे के तहत होने वाले दाखिलों पर रोक

नयी दिल्ली। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने सांसदों सहित विवेकाधीन कोटे के तहत होने वाले सभी दाखिलों पर फिलहाल रोक लगा दी है। सभी केन्द्रीय विद्यालयों को भेजे गए पत्र के अनुसार, सभी आरक्षणों को समीक्षा के मद्देनजर स्थगित किया गया है। गौरतलब है कि शिक्षण सत्र 2022-23 के लिए […]

You May Like