नयी दिल्ली। दिल्ली के आजाद बाजार इलाके में शनिवार सुबह कुछ दुकानों में आग लग गई और बाद में तीन इमारतों में फैल गई। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।जानकारी के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है।
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर राजिंदर अटवाल ने कहा कि, आजाद मार्केट में कुछ दुकानों में लगी आग पर 20 दमकल गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया। आग 3 इमारतों में फैल गई थी।अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।