चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेहतर सड़क नेटवर्क को विकास की कुंजी बताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पूरे देश में सड़क संपर्क में सुधार के लिए कदम उठा रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने हरियाणा के सोनीपत में 297 किलोमीटर लंबी सड़क और 2,872 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर यह कहा, ‘‘बेहतर सड़क नेटवर्क विकास की कुंजी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं -पानी, बिजली, परिवहन और संचार। जहां ये चार चीजें हैं, वहां उद्योग, रोजगार और विकास है।