लॉटरी का झांसा देकर महिला के खाते से उड़ाए साढ़े 12 लाख रुपये

Prashan Paheli

देहरादून: देहरादून में लॉटरी के नाम पर ठगों ने एक महिला के खाते से 12 लाख 43 हजार रुपये उड़ा दिए। महिला की शिकायत के आधार पर स्पेशल टास्क फोर्स ने घटनाओं को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एक गिरोह की पहचान कर ली है। ठगों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम भेजी गई है।

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में महिला ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को रॉक जॉनसन कंपनी से बताते हुए 11 लाख रुपये की लॉटरी निकलने की बात कही। ठग ने लॉटरी की राशि प्राप्त करने के लिए विभिन्न शुल्क के रूप में अलग-अलग खातों में 12 लाख 43 हजार रुपये जमा करवा दिए।

खुद को बैंक अधिकारी बताकर एक ठग ने ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति के खाते से 39651 हजार रुपये उड़ा दिए। शिकायतकर्त्‍ता ने बताया कि उनके बैंक का एटीएम कार्ड कुछ समय से ब्लॉक था।

एक व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को बैंक का अधिकारी बताते हुए उनका एटीएम कार्ड दोबारा एक्टिवेट कराने के नाम पर खाता संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद खाते से पैसे उड़ा दिए।

Next Post

वैक्सीन के लिए 21 केंद्र चयनित, फ्रंटलाइन वर्करों को मिलेगी प्राथमिकता

कोटद्वार:  शहर के अंतर्गत दुगड्डा ब्लॉक में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए प्रशासन की तरफ से 21 केंद्र चयनित किए गए। प्राइमरी फेस में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कोरोना टीकाकरण के लिए भारत सरकार ने निर्धारित दिशा निर्देशों को […]

You May Like