छह सौ से अधिक शिक्षकों के तबादलों को किया निरस्त

Prashan Paheli

देहरादून। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले शिक्षा विभाग में किए गए करीब छह सौ से अधिक शिक्षकों के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है। इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी की ओर से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव में आचार संहिता लगने से एक दिन पहले सात जनवरी को माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग में कुछ तबादले किए गए थे। राज्य में आठ जनवरी को अपराह्न 3.30 मिनट पर आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई थी। इसके बाद कोई भी कार्मिक नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकता था। आदेश में कहा गया है कि इस बीच किसी शिक्षक ने यदि नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लिया था तो उसे भी निष्प्रभावी माना जाएगा। यानि ऐसे शिक्षकों को भी अपने मूल तैनाती स्थल पर लौटना होगा। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। बताया जा रहा है कि तमाम शिक्षकों ने नए तैनाती स्थल पर रातों-रात पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया था, लेकिन अब उन्हें लौटना होगा।

Next Post

पंजाब के नए कैबिनेट में आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

चड़ीगढ। पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ करने वाली आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत इस बाद की पुष्टि है कि पंजाब की जनता भाजपा-कांग्रेस के कामों से खुश नहीं थी। 10 मार्च को पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद शनिवार को राज्य में […]

You May Like