नयी दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है। इसी बीच रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एयर पोर्ट पहुंचकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने एक भावुक संदेश भी दिया।
े
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सभी एक दुखद याद के साथ भारत आए हैं। आप में से कई लोग घंटों और दिनों से सो नहीं पाए होंगे। सरकार आपके लिए दिन-रात काम कर रही है…अगले 2-3 दिनों में और लोगों को निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि देश लौटने की खुशी में है। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि सरकार में बैठे वरिष्ठ पदों पर बैठे हुए लोग भी आपकी चिंता कर रहे थे और आप लोगों की वतन वापसी की व्यवस्था कर रहे थे। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ अधिकारी इत्यादि लोग शामिल हैं।