251 भारतीयों की वतन वापसी, सरकार आपके लिए दिन-रात कर रही है काम: गजेंद्र सिंह शेखावत

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है। इसी बीच रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एयर पोर्ट पहुंचकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने एक भावुक संदेश भी दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सभी एक दुखद याद के साथ भारत आए हैं। आप में से कई लोग घंटों और दिनों से सो नहीं पाए होंगे। सरकार आपके लिए दिन-रात काम कर रही है…अगले 2-3 दिनों में और लोगों को निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि देश लौटने की खुशी में है। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि सरकार में बैठे वरिष्ठ पदों पर बैठे हुए लोग भी आपकी चिंता कर रहे थे और आप लोगों की वतन वापसी की व्यवस्था कर रहे थे। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ अधिकारी इत्यादि लोग शामिल हैं।

Next Post

पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर हुकूमतपुर गांव निवासी एक महिला ने ससुरालियों पर मारपीट, गाली गलौज और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सहसपुर पुलिस ने इस मामले में पति समेत सात आरोपियों के मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत समीना खातून पुत्री हाजी मोहम्मद […]

You May Like