जैसलमेर में स्कूल बस की टक्कर से 2 बच्चों की मौत, 40 घायल

Prashan Paheli

जैसलमेर। जिले के फलसूंड थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह तेज गति से जा रही एक स्कूल बस के अनियंत्रित हो कर पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य बच्चे घायल हो गये। थानाधिकारी भवंरलाल ने बताया हादसा उस समय हुआ जब शिव मार्ग पर तेज गति से स्कूल की ओर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित हो कर जेतपुरा गांव के पास सुबह पलट गई।

बस में सवार दो बच्चों की दबने से मौत हो गई जबकि 40 अन्य बच्चे घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हासम खान और कासम खान के रूप में की गई है। घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां सेगंभीर रूप से घायल 20 बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया है। वहीं मामूली चोट वाले कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Next Post

केजरीवाल को बदनाम करने के लिए चलाया जा रहा प्रोपेगेंडा: राघव चड्ढा

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार को कवि कुमार विश्वास पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 से लेकर आज तक कुमार विश्वास चुप क्यों थे ? आपको चुनाव से 2-4 घंटे पहले […]

You May Like