पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे, इंतजार कीजिये: संजय राउत

Prashan Paheli

 

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और व्यवसायियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को निशाना बनाने के एक दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि ‘पिता-पुत्र’ दोनों जेल जाएंगे। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, “पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे। इंतजार कीजिये। बैरक का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।” राउत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया। मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में राउत ने सोमैया पर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र के, पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी के साथ संबंध हैं। सोमैया लगातार शिवसेना के बड़े नेताओं और महा विकास आघाडी के अन्य नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते रहे हैं।

राउत ने कहा था कि किरीट के बेटे नील सोमैया का राकेश वाधवान से संबंध है जो पीएमसी बैंक घोटाले का एक आरोपी है। राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सारे दस्तावेज सौंपेंगे। राउत ने पीएमसी मामले में पिता और पुत्र की गिरफ्तारी की भी मांग की थी।

आरोपों का खंडन करते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। सोमैया ने कहा था ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं कभी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहा। किसी भी जांच के लिए तैयार हूं

Next Post

वृक्षमित्र ने मतदाता बूथ पर पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

देहरादून। इस प्रकृति प्रेमि को भी एक अलग किस्म का शौक है जो हर समय पर्यावरण को संवरने में लगा रहता हैं। हम बात कर रहे हैं पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी की, जो राइका मरोडा में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं जिनकी ड्यूटी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में […]

You May Like