तृणमूल के गोवा की राजनीति में आने के बाद ईडी ने मुझे 10 बार बुलाया: अभिषेक बनर्जी

Prashan Paheli

पणजी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जब से उनकी पार्टी ने गोवा की चुनावी राजनीति में कदम रखा है, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें भाजपा के इशारे पर आठ से दस बार तलब किया है। ेबनर्जी ने विवादास्पद टिप्पणी में गोवा के मतदाताओं से कहा कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में वे भाजपा से पैसे लें, लेकिन वोट तृणमूल कांग्रेस को दें।

उत्तरी गोवा के कुम्भरजुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ‘‘सत्ता का दुरुपयोग’’ कर रही है और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को निशाना बना रही है। ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

Next Post

‘सौभाग्य’ के तहत सौर विद्युतीकरण के मामले में राजस्थान सबसे आगे: केंद्र

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘सौभाग्य’ योजना के तहत सौर ऊर्जा आधारित सिस्टम के माध्यम से सबसे ज्यादा घरो में बिजली पहुंचाने के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘सौभाग्य’ […]

You May Like