सेना को साइबर क्षेत्र के खतरों के बारे में भान है: जनरल नरवणे

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय सेना को साइबर क्षेत्र के खतरों का इल्म है और उसने इन खतरों से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं में सुधार के वास्ते कई कदम उठाए हैं।जनरल नरवणे ने ऑनलाइन कार्यक्रम में हैकेथॉन के विजेताओं को सम्मानित करते हुए यह बात कही।

सेना ने कहा कि उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग में दक्षता और विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए महू में ‘मिलेट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग’ (एमसीटीई) में अपने तरह का पहला हैकेथॉन आयोजित किया गया था। ‘सैन्य रणक्षेत्रम’ नामक इस कार्यक्रम को एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किया गया, जिसमें 15,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

सेना ने एक बयान में कहा कि सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘देश के समक्ष आज जो अहम चुनौतियां हैं उनमें से एक है साइबर खतरा और इस बात को ध्यान में रखते हुए सेना इन खतरों के प्रति सजग है और उसने इनसे निपटने के लिए अपनी क्षमताओं में सुधार के वास्ते कई कदम उठाए हैं।

Next Post

तृणमूल के गोवा की राजनीति में आने के बाद ईडी ने मुझे 10 बार बुलाया: अभिषेक बनर्जी

पणजी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि जब से उनकी पार्टी ने गोवा की चुनावी राजनीति में कदम रखा है, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें भाजपा के इशारे पर आठ से दस बार तलब किया है। ेबनर्जी ने विवादास्पद टिप्पणी में गोवा के […]

You May Like