प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जायेः चोपड़ा

Prashan Paheli

हरिद्वार। समस्त गंगा के घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में फुटपाथ के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से मेला प्रशासन द्वारा हटाए जाने से मुखर, लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा व रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष कुमारी मंजुल सिंह तोमर (पिंकी) द्वारा संयुक्त रुप से लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता का उद्देश्य रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों से कुंभ मेला प्रशासन द्वारा हटाये गए लघु व्यापारियों को पुनः व्यवस्थित किए जाने व स्वतंत्र रूप से कारोबार करने की अनुमति दिए जाने की मांग को दोहराया गया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा समस्त रोड़ी बेलवाला व गंगा के घाटों पर लघु व्यापारियों का नगर निगम में वर्ष 2018 में 735 लोगों का बॉयोमेट्रिक सर्वे के आधार पर नगर निगम प्रशासन द्वारा पंजीकरण किया जा चुका है और वर्ष 2012 में समस्त नगर निगम क्षेत्र के 15 वेंडिंग जॉन में से रोड़ी बेलवाला में 600 लघु व्यापारियों की क्षमता का वेंडिंग जॉन चयनित किया जा चुका है। उन्होंने कहा मार्च 2020 से दिसंबर तक पूरा एक वर्ष हो गया है रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को गंगा के घाटों व रोड़ी बेलवाला से उनके कारोबारी स्थानों से हटाया जा चुका है, आज लघु व्यापारियों के परिवार के संमुख जीविका चलाने का संकट गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा मेला प्रशासन, जिला प्रशासन नगर निगम सिंचाई विभाग व रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के संगठनों को आमंत्रित कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना के तहत लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किया जाना न्यायसंगत होगा। इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए रोड़ी बेलवाला इकाई अध्यक्ष कुमारी मंजुल सिंह तोमर (पिंकी) ने कहा कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा समस्त मेला क्षेत्र का विकास कार्य किया जा रहा है लेकिन गंगा के घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से वंचित किया जाना राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्घंन है। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक समस्त घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के लघु व्यापारी सामूहिक रूप से तीन दिवसीय जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों के घेराव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे यदि उसके उपरांत भी हमारी न्यायसंगत मांगो पर प्रशासन द्वारा कोई निदान नही किया जाता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किये जायेंगे। पत्रकार वार्ता के उपाध्यक्ष नीतीश अग्रवाल, गौरव मित्तल, दीपू महेश, महामंत्री अंकित ठाकुर, दारा सिंह, मोहित आशु रस्तोगी, हरिओम चंदेलिया, राजेन्द्र पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Next Post

तमंचे के बल पर कर्मचारी से 5 लाख से अधिक की लूट

रुद्रपुर:  कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास एक युवक से तमंचे के बल पर पांच लाख से अधिक की लूट का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ के […]

You May Like