चंडीगढ़। प्री-बजट चर्चा के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मौजूदा सरकार में हम बजट बनाते हुए सभी पक्षकारों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसी के तहत सभी मंत्रीगण और विभागों के सचिवों के साथ बैठक की। सभी विधायकों और सांसदों को भी पत्र लिखकर सुझाव मांगे हैं-
मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी बजट के कई और पक्षकारों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे। कैबिनेट बैठक में बजट सत्र पर चर्चा करेंगे और बजट सत्र में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में बजट किस दिन पेश हो यह फैसला लेंगे।
मनोहर लाल ने कहा कि पिछली बार विपक्ष के विधायकों के भी सुझाव बजट में सम्मिलित किए थे। हमने विपक्ष के विधायकों के नाम लेकर बताया कि शामिल किया गया सुझाव किसका था। व्यक्तिगत तौर पर मिलने पर विपक्षी भी हमारे बजट को अच्छा बताते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा प्रयास ऐसा लोकतांत्रिक बजट बनाना है जिससे प्रदेश में सबकी भागीदारी से सर्वांगीण विकास हो। इसी के चलते सभी मंत्रियों व सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों से बजट पूर्व परामर्श किया गया है।
मुख्यमंत्री चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी में बजट पूर्व परामर्श बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला के साथ-साथ अन्य मंत्रियों व मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एसएन प्रसाद समेत अन्य प्रशासनिक सचिवों ने बजट पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने 3 वर्ष पहले एक नया प्रयोग किया था जिसके तहत सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों तथा अन्य हित धारकों से बातचीत करके आम बजट तैयार करने की परंपरा शुरू की थी। पिछले 2 वर्ष में कोरोना महामारी की वजह से प्रत्यक्ष रूप से बैठक करके बजट पर सुझाव तो नहीं लिए जा सके लेकिन लिखित रूप से जरूर बजट के संदर्भ में सुझाव लिए गए। इसके साथ साथ महत्वपूर्ण सुझावों को हरियाणा के आम बजट में शामिल भी किया गया। सरकार के इन प्रयासों की प्रदेश भर में सराहना हुई। आज की बैठक इसी कड़ी में बजट पूर्व परामर्श के तौर पर आयोजित की गई, जिसमें सामने आए सुझावों को बजट 2022-23 में शामिल करने की कोशिश की जाएगी।