डबल इंजन की सरकार ने विकास को आगे ले जाने की जगह पीछे धकेलाः आर्येंद्र शर्मा

Prashan Paheli

देहरादून। उत्तराखंड में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही उम्मीदवारों की कोशिशें भी जोर पकड़ रही हैं। कोरोना की वजह से चुनावी रैलियों पर फिलहाल चुनाव आयोग ने पूर्ण पाबंदी लगायी है। जिसकी वजह से प्रत्याशी जनसभा और नुक्कड़ सभा कर आम जानता से मुखातिब हो रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी देहरादून से सटे सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येन्द्र शर्मा ने गुरुवार को क्षेत्र के तेलपुरा अटक फार्म में जनसभा को सम्बोधित किया।

आर्येन्द्र शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य को बनाने में हमारे बहुत सारे लोग शहीद हुए हैं. अन्य राज्य के लोग चिंतित थे कि उत्तराखंड राज्य इतने कम संसाधनों में कैसे अस्तित्व कायम रखेगा. लेकिन हमारे उत्तराखंड के स्वाभिमानी लोगों ने संघर्ष किया और राज्य की काया पलट की है। कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश ने अभुत्वपुर्व विकास देखा है. लेकिन इस डबल इंजन की सरकार ने विकास को आगे ले जाने की जगह पीछे धकेला है।

Next Post

जमीन कब्जाने का प्रयास

देहरादून। गुरु रोड निवासी सुधांशु अग्रवाल की अजबपुर कला स्थित जमीन पर दो लोगों पर अवैध कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपितों ने इस सम्पत्ति के किनारे बनाई गई बाऊण्ड्री तोड डाली है। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़ित को धमकी दी है। सुधांशु […]

You May Like