प्रेक्षकों ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया प्रशिक्षण

Prashan Paheli

हरिद्वार। सामान्य प्रेक्षक केआर मीणा, एचपीएस सरन, डॉ. अंन्सज सिंह, अरविन्द पाल सिंह सन्धु, व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चैधरी, शिव स्वरूप सिंह, एसके अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक एचएस कल्लाया, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बीएचईएल कनवेंशन हाल में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ नियुक्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रेक्षकों ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सम्बोधित करते हुये कहा कि निर्वाचन कार्य में आदर्श आचार संहिता तथा कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कार्य के सम्पादन में अगर कहीं कोई दिक्कत आती है, तो उसे अपने से ऊपर के अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करें।

बीएचईएल कनवेंशन हाल परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने सामान्य प्रेक्षक केआर मीणा, एचपीएस सरन, डॉ. अंन्सज सिंह, अरविन्द पाल सिंह सन्धु, व्यय प्रेक्षक प्रतिभा चैधरी, शिव स्वरूप सिंह, एसके अग्रवाल, पुलिस प्रेक्षक एचएस कल्लाया को पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा सहित प्रशिक्षण से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

सूचना विभाग से सेवानृनिवृत्ति पर मोहन सिंह स्यूनरी को दी गई विदाई

देहरादून। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत मोहन सिंह स्यूनरी आज 42 वर्ष की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये हैं। इस अवसर पर विभाग में आयोजित विदाई समारोह में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। विभाग के […]

You May Like