क्या उत्तर प्रदेश के मुस्लिम भाजपा को देंगे वोट? सीएम योगी ने दिया यह जवाब

Prashan Paheli

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। राज्य में सभी दल अपने-अपने समीकरणों को साधने की कोशिश में है। जहां समाजवादी पार्टी एमवाई समीकरण के साथ आगे बढ़ने की कोशिश में है तो वहीं भाजपा सवर्ण और ओबीसी वोट को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुसलमान भाजपा को वोट देंगे? अब तक के हिसाब से देखें तो ऐसे बहुत कम ही मौके आए हैं जब मुसलमानों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। इसी को लेकर योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया कि क्या मुसलमान इस बार भाजपा को वोट देंगे?

अपने जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने सब के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं। हमारी योजनाओं का लाभ सभी को हुआ है। हमने किसी का तुष्टीकरण नहीं किया है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हम लोग के साथ हमेशा से रहा है कि हमें उनका वोट नहीं मिलता है। योगी ने यह भी कहा कि हमारे अंदर धर्म और राष्ट्रवाद बसा हुआ है और हम इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं। ऐसे में कोई हिंदू विरोधी या भारत विरोधी योगी-मोदी को स्वीकार भी करेगा क्या? लेकिन योगी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि किसी के वोट के लिए धर्म और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से वह पीछे नहीं हटेंगे। इसके साथ योगी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि बिना भेदभाव के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिलेगा।

इससे पहले एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह भी कह दिया कि जब दंगे होते हैं तो हर मजहब और पंथ के लोग प्रभावित होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिंदू का घर चलेगा तो मुसलमान का भी घर सुरक्षित नहीं रह सकता है। हिंदू सुरक्षित है तभी मुसलमान सुरक्षित रहेगा। यही कारण है कि हमने 5 साल में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं होने दिया। समाजवादी पार्टी पर योगी आदित्यनाथ का हमला जारी है। योगी आदित्यनाथ लगातार समाजवादी पार्टी पर प्रदेश में दंगा कराने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ का आरोप यह भी है कि समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी।

Next Post

नाबालिग के अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग। एक नाबालिक किशोरी को जबरन अपने साथ ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। राजस्व क्षेत्रांतर्गत से एक नाबालिग बालिका के न मिलने पर उसके परिजनों द्वारा उसका अपहरण किये जाने संबंधी मुकदमा राजस्व क्षेत्रांतर्गत में पंजीकृत कराया […]

You May Like