मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए भाजपा को हराएंः कांग्रेस

Prashan Paheli

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने जूते-चप्पल से लेकर खाद्यान्न सामग्री तक विभिन्न श्रेणियों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाने के लिए केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की शनिवार को आलोचना की और मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की जनता से अपील की।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र ने हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया था। उन्होंने जनता से विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करके कर को कम करने वाला शासन लाने की अपील की।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘2022 के पहले दिन ही मोदी सरकार ने हमें नए साल का तोहफा नयी महंगाई के रूप में दे डाला है। यह नयी महंगाई और इसके साथ 2021 के पूरे साल में लगभग 10 प्रतिशत की ऊंची बेरोजगारी दर। क्या इसके लिए हमें मोदी जी को धन्यवाद देना चाहिए।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कर बढ़ने के कारण एक जनवरी से जूते चप्पल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा से यात्रा, यात्रा संबंधी ऐप का इस्तेमाल, खाना मंगवाने वाले ऐप के जरिए खाना मंगवाना, बच्चे का रंग करने (ड्रॉइंग) का सामान और एटीएम मशीन से पैसे निकालना मंहगा हो गया है। देशभर के 12 शहरों में कांग्रेस प्रवक्ताओं ने ‘‘मोदी टैक्स’’ के तौर पर जीएसटी में वृद्धि का उल्लेख किया और लोगों से भाजपा को हराने का आग्रह किया।

Next Post

गाजियाबाद में अवैध हथियार निर्माण कारखाने का भंडाफोड़

गाजियाबाद। शहर में एक अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ कर पूरी तरह से निर्मित 20 औरअर्धनिर्मित 16 देशी पिस्तौल बरामद की गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिले के विशेष अभियान दल (एसओजी) और जिले की भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस कारखाने का भंडाफोड़ किया गया। […]

You May Like