चमकौर साहिब। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहरों के दौरान उनका स्वास्थ्य मॉडल पूरी तरह विफल हो गया था।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, चन्नी ने दावा किया कि महामारी की दो लहरों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी से हजारों लोग इलाज कराने के लिए पंजाब आए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चन्नी ने कहा, ‘‘अब केजरीवाल पंजाब में दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को दोहराने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन पंजाब के लोग ऐसे हथकंडों को भली भांति जानते हैं।