‘‘कुर्सी‘‘न मिलने से तानसेन सम्मोरह में कांग्रेस विधायक हुए नाराज

Prashan Paheli

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आयोजित तानसेन समारोह के दौरान सामने की पंक्ति में कुर्सी नहीं दिए जाने से नाराज ग्वालियर (पूर्व) से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार हड़बड़ी में कार्यक्रम से निकल गए।

जिला प्रशासन ने उन्हें दूसरी पंक्ति में बैठने की पेशकश की लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिए अग्रिम पंक्ति में कुर्सी की व्यवस्था करने के बाद ही वह कार्यक्रम में लौटे।

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में सिकरवार को आयोजकों ने आमंत्रित किया था। जब वे कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि आयोजकों ने उनके लिए आगे की कतार में कुर्सी की व्यवस्था नहीं की थी जबकि स्थानीय भाजपा नेताओं को कुर्सियां दी गई थी।

इसे अपना अपमान बताते हुए सीकरवार ने विरोध जताया। इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जो मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद थे, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य सहित गणमान्य लोगों को झटका लगा। बाद में सीकरवार हड़बड़ाहट में कार्यक्रम स्थल से चले गए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बाद में सीकरवार को मना लिया और उनके लिए आगे की कतार में एक कुर्सी की व्यवस्था की।

Next Post

डबल इंजन की सरकार के 4 साल हुए पूरे, हिमाचल में हुआ तेज विकास: मोदी

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में जयराम ठाकुर की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की चैथी वर्षगांठ पर 28,197 करोड़ रुपए से अधिक की 287 निवेश परियोजनाओं की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश को छोटी काशी बताया। […]

You May Like