9 – 10 अक्तूबर को गोपेश्वर में होगा बाल विज्ञान महोत्सव

Prashan Paheli

देहरादूनः प्रदेश में आगामी नौ व दस अक्तूबर को द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव का आयोजन चमोली के गोपेश्वर में होगा। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों में विज्ञान की रूचि बढ़ाने के लिए यह एक पहल है। महोत्सव में पहाड़ के बच्चों को वैज्ञानिकों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। वहीं बच्चे तारामंडल भी देख सकेंगे। बता दें कि पहला बाल विज्ञान महोत्सव बीते वर्ष नवंबर में कुमाऊं मंडल के चंपावत में हुआ था।

Next Post

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 86वीं बैठक

देहरादूनः अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 86वीं बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने नाबार्ड द्वारा प्रकाशित “स्टेट लेवल बैंकिंग प्लान ऑन गोट फार्मिंग” नामक पुस्तिका का विमोचन किया। इस […]

You May Like