सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में 467 ने कराया परीक्षण

Prashan Paheli

-50 एक्सरे,37 पैथोलॉजी टेस्ट,10 ईसीजी,1 पीओपी भी किये गए

हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार में एक सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे नेफ्रोलॉजिस्ट, यूरोलोजिस्ट, ईऐनटी स्पेशलिस्ट, डायबिटोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहें। कैम्प में 467 मरीजो का परीक्षण कर मुफ्त दवाई वितरण के अलावा 50 एक्सरे, 37 पैथोलॉजी टेस्ट, 10 ईसीजी, 1 पीओपी भी किया गया।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अश्वनी कंसल ने बताया कि 24 जनवरी 2021 से प्रारम्भ स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में प्रत्येक रविवार निशल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिसमे यहां नियमित सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स के अतिरिक्त विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क मरीजो का परीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही मरीजो के विभिन्न प्रकार के टेस्ट, एक्सरे, अल्ट्रासाउंट, वीपी, शुगर की भी जांच निःशुल्क की जाती है। कैम्प में 467 मरीजो ने अलग अलग डॉक्टर्स से परीक्षण कराया है। मरीजों के 50 एक्सरे, 37 पैथोलॉजी टेस्ट, 10 ईसीजी, 1 पीओपी भी किये गए तथा निशुल्क दवाई वितरित की गई है। कैम्प में :-

डॉ शेरोन कंडारी – कंसलटेंट नेफ्रोलॉजिस्ट (ऐ आई आई एम एस ऋषिकेश),

डॉ अश्वनी कंडारी कंसलटेंट यूरोलोजिस्ट (ऐ आई आई एम एस ऋषिकेश),

डॉ संजय शाह* – सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट,

डॉ रामसुभग सिंह सैनी – कंसलटेंट ई ऐन टी रूड़की,

डॉ मनोज त्यागी – कंसलटेंट ऑर्थोपेडिक,

डॉ एन सी अग्रवाल* – कंसलटेंट प्लास्टिक सर्जन,

डॉ राहुल अहार – कंसलटेंट स्किन स्पेशलिस्ट,

डॉ अनीता पुरी* – सीनियर कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन,

डॉ अश्वनी कंसल – फैमिली फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट,

डॉ नीरज सारस्वत* – कंसलटेंट नेत्र रोग विशेषज्ञ,

डॉ जहान्वी द्विवेदी – दंत रोग विशेषज्ञ,

डॉ प्रशांत द्विवेदी – फिजिशियन,

डॉ प्रियंका – फिजिशियन,

डॉ विवेक – पैथोलोजिस्ट ने अपनी सेवाएं दी।

Next Post

समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा वैश्य बंधु समाज - विशाल गर्ग

हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के क्षेत्र प्रतिनिधियों को पारिवारिक मिलन समारोह में शपथ दिलायी गयी। संरक्षक एमपी अग्रवाल ने सभी प्रतिनिधियों को पद के प्रति निष्ठा की शपथ ग्रहण करायी। इस अवसर पर अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य बंधु समाज क्षेत्र प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह […]

You May Like