हरिद्वार: बुधवार तड़के स्नान कर रहे एक कांवड़िया गंगा में डूब गया। अचानक तेज बहाव में बहने लगा। ये देख श्रद्धालुओं ने शोर मचा दिया। तभी पास में ही तैनात जल पुलिस की टीम ने कांवड़िये का रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला। जिसके बाद कांवड़िये ने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को रोहन जोधपुर (17) निवासी शाहदरा दिल्ली गंगाजल भरने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। रोहन गंगा में खेतेश्वर भवन के पास स्नान करने चला गया। अचानक गंगा में तेज बाहव आने के कारण कांवड़िया बाहव के साथ बह गए। ये देख श्रद्धालुओं ने मौके पर चीख पुकार शुरू कर दी।
देवदूत बनी जल पुलिस
जल पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर गंगा में डूब रहे कांवड़िये को गंगा से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि गंगा में डूब रहे दिल्ली के कांवड़िये का जल पुलिस की टीम ने सुरक्षित बाहर निकल दिया है।