मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो के शव का हुआ पोस्टमार्टम, परिजन शव लेकर गांव रवाना

Prashan Paheli

देहरादून: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो की गोली लगने से मौत मामले में पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही पोस्टमार्टम करवाकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शव लेकर पैतृक गांव अगरोडा पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक प्रमोद रावत के स्वजन गुरुवार रात को ही देहरादून पहुंच गए थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने पुलिस से जल्द पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा ताकि वह समय से शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करवा सकें। सुबह नौ बजे पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू हुई और तमाम औपचारिकताओं के बाद 10 बजे शव स्वजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद स्वजन शव लेकर गांव रवाना हो गए। दूसरी ओर मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। पता लगाया जा रहा है कि प्रमोद रावत ने खुद को गोली मारी या दुर्घटना के कारण यह हादसा हुआ।

Next Post

वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 5 जून को होंगे जारी

देहरादून: आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र 5 जून को जारी करने का निर्णय लिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी हैं। देहरादून के बाद अब चंपावत, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की पुलिस प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्णय […]

You May Like