सट्टा खेलते यूपी, उत्तराखंड के 27 लोग गिरफ्तार
रुड़की:रुड़की शहर में सिविल लाइंस कोतवाली अंतर्गत एक होटल में सट्टा खेलते उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 27 व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके से 12 लाख 53 हजार रुपये, ताश की गड्डी, चार कार और अन्य सामान बरामद किया गया।
सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि हरिद्वार रोड स्थित मोहनपुरा मोहम्मदपुर के पास एक होटल में बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जा रहा है। पुलिस टीमों ने होटल पहुंचकर कमरों की तलाशी लेनी शुरू की तो अफरातफरी मच गई। पुलिस कर्मियों ने
क-एक कमरे की तलाशी लेते हुए सट्टा खेलने वाले 27 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि इन गिरफ्तार लोगों में 19 लोग मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देवबंद के रहने वाले हैं जबकि बाकी लोग रुड़की, मंगलौर और हरिद्वार के हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होटल से एक्सयूवी, दो स्विफ्ट डिजायर और एक अन्य कार भी बरामद की गई है, जो इन सटोरियों की बतायी गयी। इस संबंध में होटल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।