ड्यूटी पर तैनात नशे में धुत डॉक्टर ने मरीज के साथ आए तीमारदारों से की बदसलूकी

Prashan Paheli

उत्तराखण्ड के पहाड़ों की बदतर और बेहाल स्वास्थ्य सेवाओं से हर कोई वाक़िफ़ है। अब अस्पताल जान देने वाले नहीं, जान लेने वाले बनते जा रहे हैं। ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योंकि अब डॉक्टर नशे में धुत होकर अस्पताल में बैठने लगे है, जिससे मरीजों की शामत आना तो लाजमी है। बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी पर तैनात था और जमकर हंगामा काटा। इस दौरान नशे में धुत डॉक्टर ने मरीज के साथ आए तीमारदारों और चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ के साथ बदसलूकी की। यहीं नहीं, नशे में धुत डॉक्टर संवैधानिक पद पर बैठे कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल महाराज को भी अपशब्द बोलने से नहीं डर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें, बीते रविवार शाम को नौगांवखाल क्षेत्र से दिल के रोग से ग्रस्त मरीज को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया। लेकिन यहां के डॉक्टर शिवकुमार नशे की हालत में धुत थे। इस दौरान उन्होंने मरीज के तीमारदार और 108 कर्मचारी के साथ भी बदतमीजी की और मरीज को बिना देखे ही हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में जब तीमारदार ने डॉक्टर से कहा कि वे सतपुली के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से इसकी शिकायत करेंगे तो डॉक्टर कहते है कि “सतपाल महाराज को बुला लो क्या कर लेगा ऑन ड्यूटी तो हम हैं हमने इलाज करना है सतपाल महाराज क्या कर लेगा।” नशे में धुत डॉक्टर के इस वाक्य से यह भी साबित होता है कि किस तरीके से नौकरशाही शासन पर हावी है। वहीं, इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम की मोबाइल से वीडियो बना ली और मामला सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार ने आरोपी डॉक्टर से स्पष्टीकरण तलब करते हुए जांच द्वारीखाल के चिकित्साधिकारी को सौंपी है।

Next Post

नक्सली संगठन में युवतियों की भर्ती : एनआईए ने दाखिल किया आरोपपत्र

नई दिल्ली: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) में कथित कट्टरपंथ और युवतियों की भर्ती से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक विशेष एनआईए अदालत के […]

You May Like