23 अगस्त को मोदी से होगी नीतीश की मुलाकात

Prashan Paheli

नई दिल्ली। जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर 23 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मिलने का वक्त मांगा था। फिलहाल प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को मिलने का वक्त दे दिया है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को लेकर ट्वीट किया। अपने ट्वीट में नीतीश कुमार ने लिखा कि जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था। आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया।
आपको बता दें कि हाल में ही जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। जदयू और राजद की ओर से लगातार जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है जबकि केंद्र सरकार इसे खारिज कर चुकी है। इसी को लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रह सकते हैं।

Next Post

दिलीप घोष को अपने पाले में करने की ममता बनर्जी में कोशिश

कोलकत्ता। राजनीति में ना तो दुश्मनी स्थाई है और ना ही दोस्ती। राजनीति में बनते-बिगड़ते समीकरणों के बीच दोस्ती और दुश्मनी भी बनती-बिगड़ती रहती है। पश्चिम बंगाल में दोबारा सत्ता में वापसी के बाद ममता बनर्जी सियासी समीकरणों को अपने पक्ष में साधने की कोशिश में जुट गई हैं। हाल […]

You May Like