19 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

Prashan Paheli
देहरादून:  इस बार चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 14 नवंबर तक 46 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम एवं हेमकुंड साहिब-लोकपाल के दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। बद्रीनाथ में भगवान बद्रीविशाल के कपाट 19 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 35 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे। कपाट बंद होने से पूर्व होने वाली पंच पूजा मंगलवार से शुरू हो गई। अभी सिर्फ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट ही खुले हैं। यहां तीर्थयात्री लगातार पहुंच रहे हैं। बद्रीनाथ धाम में 14 नवंबर को जोरदार बर्फबारी हुई है। बावजूद इसके देरशाम तक 4,311 श्रद्धालु पहुंचे। बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 8 मई को खोले गए थे। 8 मई से 14 नवंबर तक 17 लाख 38 हजार 872 श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं।
Next Post

जापान से आपदा प्रबंधन और भूकम्परोधी तकनीक के क्षेत्र में सहयोग लिया जाए : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन एवं भूकम्परोधी तकनीक क्षेत्र और स्थानीय उत्पादों की वैल्यू एडिशन मार्केटिंग के लिए जापान से सहयोग लेने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पार्टनरशिप बढ़ाने पर जोर दिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिक्की फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियन्स की ओर से […]

You May Like