देश में कोरोना के 17,070 नए मरीज

Prashan Paheli

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 17,070 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 14,413 है। जबकि कोरोना संक्रमित 23 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 36 हजार 906 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.55 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 7 हजार 189 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.40 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 5 लाख 02 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 86 करोड़ 28 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Next Post

बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे: लामबगड़-गोविंदघाट और पांडुकेश्वर में रोके गए 600 यात्री, बीआरओ ने संभाला मोर्चा।

गोपेश्वर: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि मौसम सामान्य होने पर वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी जाएगी। वहीं बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की ओर से हाईवे खोलने का कार्य जारी है। भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर खचड़ा नाले में मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद […]

You May Like