नौकरी का झांसा देकर सात लाख ठगने वाला गिरफ्तार

Prashan Paheli

हरिद्वार: पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक संजय पुत्र धर्मपाल सिंह पूर्व प्रधान ग्राम सरठेडी शाहजहांपुर भगवानपुर ने संजीव शर्मा उर्फ सोनू पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी, पोस्ट भलसवागाज, तहसील भगवानपुर व पिन्टू शर्मा द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर धोखाधड़ी से नौकरी दिलवाने को लेकर 7 लाख रुपये लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया था।

पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी संजीव शर्मा उर्फ सोनू पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी को थाने बुलाकर पूछताछ की। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपित संजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपित उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी बोले-उत्तराखंड सरकार जल्द लागू करेगी समान नागरिक संहिता

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता कानून को जल्द लागू करने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्य भी इस कानून को अपने प्रदेश में लागू करने के लिए आगे आएं। सोमवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक पद की […]

You May Like