देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मरीज

Prashan Paheli

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। इस बीच देश में पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से देखने को मिल रही है।

कल के मुकाबले आज देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,781 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 19 जून को 12,899 नए मामले सामने आए थे और 15 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।

Next Post

सेना में 'अग्निवीरों' की भर्ती 01 जुलाई से, गाइडलाइंस जारी

नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए सोमवार को थलसेना ने भी अपनी वेबसाइट पर गाइडलाइंस जारी कर दी। थलसेना में अग्निवीरों की भर्ती ‘ऑल इंडिया ऑल क्लास’ के आधार पर होगी। यानी कोई भी अग्निवीर किसी भी रेजिमेंट और यूनिट में तैनात किया जा […]

You May Like