हिंडनबर्ग रिपोर्ट से गौतम अदाणी लगा बड़ा झटका, विश्व के 20 अमीरों की लिस्ट से हुए बाहर

Prashan Paheli

दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी आजकल सुर्ख़ियों में बने हुए है। जहां कुछ समय पहले तक वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज थे अब वे टॉप 20 में भी नहीं है। यह सब बदलाव हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से आया है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अब तक दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी की नेट वर्थ को बड़ा झटका लगा है। ब्लूमबर्ग की बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी टॉप 20 अमीरों लिस्ट से बाहर होकर फिलहाल 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम अदाणी को एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

वहीं दूसरी ओर फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग की संपत्ति में 12.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि, 25 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप के संबंध में 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट के निष्कर्ष में 88 प्रश्नों को शामिल किया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि यह समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी का दावा किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन साल में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति एक अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े हैं।

Next Post

विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

देहरादून : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से बीबीसी डॉक्यूमेंट्री वैन क्वेश्चन को प्रतिबंध करने का तीन हफ्तों में केंद्र सरकार से जबाब मांग है। सुप्रीम कोट ने सरकार से इससे संबंधित जुड़े प्रासगिक रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट मामले कि सुनवाई आने वाले अप्रैल मे करेगी। सुप्रीम […]

You May Like