हाईवे पर गांव के पास मिला बुजुर्ग का शव,हत्या की आशंका

Prashan Paheli
रूडकी: लक्सर हाईवे कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपली गांव के पास एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।  सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिस वजह से उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहंुचे परिजनों ने बताया कि राजेंद्र सिंह गांव-गांव में जाकर कपड़े की फेरी लगाने काम करता था। रोजाना की तरह वह साइकिल से कपड़े बेचने के लिए निकला था, लेकिन बीते देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं आया तो उन्होंने आसपास के इलाकों में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सुबह उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनका शव लक्सर हरिद्वार हाईवे पर पीपली गांव के पास पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे तो बुजुर्ग का शव झाड़ियां में पड़ा हुआ था। वहीं थोड़ी दूरी पर ही बुजुर्ग की साइकिल भी पड़ी हुई मिली। बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। लिहाजा परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Post

गौवंश संरक्षण स्क्वायड ने की छापेमारी, 410 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने मंगलवार देर रात पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 410 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस टीम ने मौके से गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं। टीम के […]

You May Like