हल्द्वानी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर, मुख्यमंत्री धामी ने की बड़ी घोषणा
हल्दवानी: हल्दवानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने इसकी घोषणा की है। सीएम ने हल्दवानी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिड़ियाघर बनाने की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही चिड़ियाघर के लिए बजट जारी करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस चिड़ियाघर का निर्माण अंतरराष्ट्रीय स्तर का किया जाएगा।
हल्द्वानी में बनेगा नशा मुक्ति केंद्र
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार लगातार ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र बनेगा। और जल्द ही हल्द्वानी को नशा मुक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही हल्द्वानी में जल्द ही आधुनिक कैथ लैब की भी शुरुआत की जाएगी।