हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात

Prashan Paheli
नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात की। धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की उनसे यह पहली शिष्टाचार मुलाकात थी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के बाद उनसे यह पहली शिष्टाचार मुलाकात थी। उपराष्ट्रपति धनखड़ का हरियाणा प्रदेश से गहरा संबंध रहा है। मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति से हरियाणा के संदर्भ में चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति से हमें सदैव मार्गदर्शन मिलेगा। मीडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि माता अमृतानंदमयी द्वारा फरीदाबाद में स्थापित किए गए अमृता अस्पताल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (24 अगस्त) को करने जा रहे हैं। वहां पर एक मैडिकल कालेज भी स्थापित किया जा रहा है। फरीदाबाद में स्थापित अमृता अस्पताल से जनमानस को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Next Post

तीसरे दिन मिला कोसी नदी में डूबे दूसरे सैन्य कर्मी का शव

नैनीताल: बीते रविवार को नैनीताल जनपद के सीमावर्ती अल्मोड़ा जनपद के भुजान में कोसी नदी में डूबे दूसरे सैन्य कर्मी शव करीब 36 घंटे के बाद बरामद हो गया। बताया गया है कि शव सुबह करीब 11 बजे घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर रतौड़ा पुल से भी 500 मीटर आगे […]

You May Like