नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष बीते काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म आदिपुरुष से आज 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी का लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नया पोस्टर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म आदिपुरुष के इस नए पोस्टर में हनुमान जी का दमदार लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म के इस नए पोस्टर में हनुमान जी ध्यान लगाने की मुद्रा बैठे नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक्टर देवदत्त नागे ही हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं, हनुमान जी के रोल में देवदत्त को पहचानना काफी मुश्किल लग रहा है। कुछ दिनों पहले राम नवमी के मौके पर भी मेकर्स ने आदिपुरुष का एक नया पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें भगवान राम, मां सीता, लक्ष्मण और हमुमान जी नजर आ रहे थे। पोस्टर में भगवान राम और माता सीता के लुक पर सवाल खड़े किए गए थे, जिसके बाद नई कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई है।
हनुमान जी का लुक हुआ वायरल
फिल्म आदिपुरुष से हनुमान जी का लुक अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हनुमान जी के पोस्टर पर फैंस का मानना है कि मेकर्स ने एक बार फिर हनुमान जी के लुक से छेड़-छाड़ कर दी है। फिल्म के पोस्टर में हुनमान जी के चेहरे पर लम्बी दाढ़ी तो हैं लेकिन चेहरे पर मूंछे गायब है। फैंस का मानना है कि आदिपुरुष का यह हनुमान जी का लुक बिलकुल भी रियल नहीं लगा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘ये हनुमान जी की मूछें कहां गईं? मेकर्स को नहीं पता क्या कि हनुमान जी अवतार कैसा दिखता है।