सोंग नदी-रायवाला से एसडीआरएफ ने शव किया बरामद

Prashan Paheli

देहरादून: अपनी जान की बाजी लगाने वाले एसडीआरएफ के जवान आपदा में लगातार लोगों को बचाने में लगे हुए हैं।

बुधवार को थाना रायवाला ने एसडीआरएफ को जानकारी दी कि सौंग नदी, रायवाला में टापू के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के साथ एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सोंग नदी में राफ्ट की सहायता से एक पुरुष के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शव की शिनाख्त को आसपास के संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है।

इस टीम में निरीक्षक कवींद्र सजवाण के साथ कांस्टेबल मातबर सिंह, किशोर कुमार, अनूप और पंकज थे।

Next Post

एनएचएम में 1071 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती : मंत्री धन सिंह रावत

देहरादून: आगामी 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य जन जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी तेरह जनपदों में विभिन्न श्रेणी के 1071 रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय […]

You May Like