सैनिक कल्याण मंत्री ने रक्षा मंत्री से मांगा MEG-23

Prashan Paheli
देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्हें उत्तराखंड में निर्माणाधीन सैन्यधाम की वर्तमान कार्य प्रगति के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पंचमधाम के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिकल्पना के अनुसार सैन्यधाम का निर्माण हो रहा है, जो पर्यटकों, राज्य के नवयुवकों व भावी पीढ़ी को प्रेरणा देगा। सैन्यधाम की शोभा बढ़ाने के लिए उन्होंने वायु सेना के निष्प्रोजय एमईजी-23 विमान, नौसेना पोत का एक मॉडल और एक आर्ट्रेरी गन प्रदान करने का आग्रह किया। वहीं, रक्षा मंत्री से राज्य में इकोलॉजी टास्क फोर्स की 4 अन्य बटालियन स्थापित करने का भी अनुरोध किया। बताया कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में 4 लाख से ज्यादा अखरोट के पौधों का रोपण किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी, जिसके लिए इकोलॉजी टास्क फोर्स की अन्य चार कंपनियों का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है। वहीं, मंत्री जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से भेंट कर देहरादून से किमाड़ी मोटर मार्ग चौड़ीकरण एवं सुधकारीकरण कार्य कराने का भी अनुरोध किया।
Next Post

आज का पंचांग, 5 अप्रैल 2023

धर्म: राष्ट्रीय मिति चैत्र 15, शक संवत 1945, चैत्र शुक्ल चतुर्दशी, बुधवार, विक्रम संवत 2080। सौर चैत्र मास प्रविष्टे 23। रमजान 13, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 05 अप्रैल सन् 2023 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, वसंत ऋतु। राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। चतुर्दशी […]

You May Like