देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची में उत्तराखंड की दो लघु फिल्म ‘पाताल-ती’ के लिए के लिए बिट्टू रावत को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी एवं बेस्ट नॉन फीचर फिल्म हेतु सृष्टि लखेड़ा की गढ़वाली फ़िल्म ‘एक था गांव’ को चयनित किए जाने पर दोनों फिल्मों के सभी परिश्रमी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्मांकन के लिये पूरा उत्तराखंड एक डेस्टिनेशन है। राज्य के इन युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर हिमालयी सरोकारों एवं पलायन जैसी गंभीर समस्या को राष्ट्रीय फलक पर लाने का कार्य किया है। ये फिल्में समाज को दिशा देने के साथ ही युवाओं को प्रेरणा देने का भी कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन युवाओं को मिला पुरस्कार राज्य का भी सम्मान है।
मुख्यमंत्री कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों को देवभूमि उत्तराखंड के लिए आकर्षण का केन्द्र बना है। राज्य में फिल्मकारों को सुविधा प्रदान करने के लिये उनके हित में कई निर्णय लिये गये हैं।