सीएम धामी ने नवनिर्मित गदरपुर बाईपास और खटीमा बाईपास का किया लोकार्पण

Prashan Paheli
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को नवनिर्मित गदरपुर बाईपास और खटीमा बाईपास का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल रहे। इसके अलावा नानकमत्ता से विधायक गोपाल सिंह राणा, गदरपुर से विधायक अरविंद पांडेय और खटीमा से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी भी मौजूद रहे। गदरपुर बाईपास की लंबाई 8.8 किमी है। चार लेन का यह रास्ता आसान यातायात के लिए आम जनमानस द्वारा उपयोग किया जा रहा है। इसके निर्माण से गदरपुर शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। साथ ही काशीपुर से रुद्रपुर और सितारगंज की यात्रा में समय की बचत होगी। यह बाईपास, काशीपुर से रुद्रपुर के मध्य स्थित गदरपुर को बाईपास करते हुए गुजरता है। वहीं 8.225 किमी लंबा खटीमा बाईपास 2 लेन विद पेव्ड शोल्डर से बना है। यह बाईपास सितारगंज से टनकपुर के मध्य स्थित खटीमा को बाईपास करते हुए गुजरता है। इसके निर्माण से खटीमा शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। साथ ही रुद्रपुर से टनकपुर, चम्पावत की यात्रा में समय की बचत होगी।
Next Post

सुप्रीम कोर्ट द्वारा हल्द्वानी बेदखली पर रोक लगाने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा, अदालत के आदेश के अनुसार आगे बढ़ेंगे

हल्द्वानी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कहा कि सरकार उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 20 दिसंबर के उस आदेश पर रोक लगाते हुए उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई करेगी, जिसमें हल्द्वानी जिले में रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रहे हजारों परिवारों को एक सप्ताह […]

You May Like